प्रत्यंगिरा देवी पूजा की सम्पूर्ण जानकारी (पूजा विधि और पूजा से लाभ)
प्रत्यंगिरा देवी पूजा की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में, प्रत्यंगिरा देवी पूजा विधि और पूजा करने प्राप्त होने वाले लाभ, कब करें देवी प्रत्यंगिरा की पूजा और साधना, पढ़ें सम्पूर्ण जानकारी।
मां प्रत्यंगिरा देवी की पूजा की महिमा भी अनोखी है। ऐसा माना जाता है कि इस पूजा में हवन बहुत ही खास तरीके से किया जाता है जिसमें सब्जियां, नारियल और मिठाइयां आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे करें प्रत्यंगिरा देवी की पूजा?
- आप मां प्रत्यगिरी देवी की पूजा किसी भी मंदिर या स्वंय घर पर रहकर मंगलवार की रात्री को 10 बजे के बाद आरंभ कर सकते है
- इसके बाद आपको स्नान कर लाल रंग के कपड़े पहन कर लाल आसन पर बैठे।
- फिर एक कागज लेकर उस पर हल्दी को स्याही को लेते हुये अनार या पीपल की कलम से एक स्त्री की चित्र बनायें।
- अब इस चित्र को लाल वस्त्र बिछाकर उस पर स्थापित कर दे और उन्हे मां स्वरुप मानकर उपासना करे
- अब देवी मां को लाल पुष्प अर्पित करते हुये शहद और द्राक्ष को मिलाकर उन्हें भोग लगायो और स्वंय पूजा करने के बाद खायें।
- इसके बाद साधक को अपने सभी प्रकार के काम में विजय पाने का संकल्प लेकर प्रत्यंगिरा गायत्री जी का मंत्र 11 माला जाप रूद्राक्ष माला को हाथ में लेकर करें|
- पूजा के बाद मां का आशीर्वाद लें और फिर प्रसाद ग्रहण करे।
शनि अमावस्या पर मां प्रत्यंगिरा देवी की उपासना से संबंधित विशेष हवन
मां प्रत्यंगिरा देवी जी पूजा में हवन करने का खास महत्व है । ऐसा माना जाता है कि इस हवन में सूखी लाल मिर्च का उपयोग किया जाता है। लेकिन पते की बात यह है कि हवन में मिर्च के जलने से लोगों को खासी जैसी संमस्या बिल्कुल भी नहीं हुई।
प्रत्यंगिरा देवी की पूजा से लाभ
- यदि किसी न किसी रूप में आपको आर्थिक, मानसिक या फिर शारीरिक क्षति पहुंच रही हो तो आपको प्रत्यागिरादेवी जी की पूजा अवश्य करनी चाहिये।
- मां प्रत्यंगिरादेवी की पूजा करने से आपके जीवन सुख, समृद्धि और खुशियां आती है ।
- इसके अलावा सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर हो जाती है। मां प्रत्यंगिरादेवी की पूजा करने से आप बूरी नजरों से बच रहते है।
- प्रत्यंगिरादेवी की मंत्र उपासना करने से सफलता के रास्ते खुल जाते है। इसके अतिरिक्त मां प्रत्यंगिरा देवी की पूजा करने से आप शत्रुओं के वार से भी बचे रहते हैं।
यदि आप माँ प्रत्यंगिरा देवी की पूजा करवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फॉर्म से अपनी डिटेल्स हमें भेजें।