प्रत्यंगिरा देवी यन्त्र (कवच) की सम्पूर्ण जानकारी पूजा विधि के साथ
देवी प्रत्यंगिरा देवी का यंत्र (कवच) की महिमा
ऐसा माना जाता है कि प्रत्यंगिरा देवी का कवच बहुत ही अधिक शुभ और साथ ही साथ काफी शक्तिशाली कवच माना जाता है । यदि इस कवच को पूरे विधि विधान के सा पूजा जायें तो यह आपकी बहुत सारी समस्याओं को जीवन से दूर कर सकता है।
कैसा होता है मा प्रत्यंगिरा देवी कवच?
प्रत्यंगिरा देवी कवच में एक तरफ माँ प्रत्यंगिरा का चित्र बना होता है वहीं दूसरी ओर प्रत्यंगिरा देवी का सिद्ध यन्त्र भी बना हुआ होता है जो कि अपनी असीम शक्ति के लिये जाना जाता है। इस कवच को धारण करने से आप की हर तरफ से रक्षा होती है और इसके साथ ही
आप सभी प्रकार की समस्यों से दूर हो जाते हैं।
प्रत्यंगिरा देवी मंत्र और महिमा –
प्रत्यंगिरा देवी की महिमा को कौन नहीं जानता है । भक्तों के लिये प्रत्यंगिरा देवी का बहुत ही महत्तवपूर्ण स्थान है। इसीलिये प्रत्यंगिरा देवी के मंत्रों का बहुत ही विशेष स्थाना है
“ओम सत चित आनंद परब्रह्म पुरुषोत्तम परमात्मा श्री भगवती समथा श्री भगवते नमः।”
प्रत्यंगिरा कवच धारण करने से लाभ
भक्तों के प्रत्यंगिरा देवी सदैव ही दयामय और प्रेमरुपी रही है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्यंगिरा देवी कवच को धारण करने से निम्न लाभ प्राप्त होते हैं:
• सबसे पहले माता प्रत्यंगिरा देवी की उपासना करने से शत्रुओं की समस्या का निवारण होता है,
• इसके अलावा आपके जीवन से सभी प्रकार की धन और व्यापार से सबंधित समस्यों का निवारण होता है सुख व शाति आती है।
• इतना ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा और साथ ही साथ नजर दोष भी समाप्त हो जाते हैं।
• आपको व्यापार में टोक या किसी भी प्रकार की बुरी नजर से भी मुक्ति मिलती है।
• मां अपने भक्तों की किसी भी प्रकार के अनिष्ट से रक्षा होती है और साथ ही साथ सभी प्रकार के कार्यों में सफलता भी दिलाती है।
यदि आपको अभिमंत्रित किया हुआ प्रत्यंगिरा देवी यन्त्र (कवच) प्राप्त करना है तो हमसे संपर्क करें।
Contact us for any Query