प्राप्त करें राहु शांति कवच सम्पूर्ण सिद्धि पूजन के साथ और धारण करें
प्राप्त करें राहु शांति कवच सम्पूर्ण सिद्धि पूजन के साथ और धारण करें (Rahu Shanti Kavach Uses and Benefits with Puja Vidhi)
राहु को छाया ग्रह माना गया है। यदि राहु की स्थिति कुंडली में शुभ है तो जातक तरक्की के मार्ग पर चलता है और उसके जीवन में सफलता हाथ लगती है लेकिन यदि राहु शुभ नहीं है तो इसके बहुत ही नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं जैसे की अकारण भय उत्पन्न होना, आदमी का मक्कार होना, कलंक का भागी होना, बोलने में कठोरता आना, छल, कपट और नशे की गिरफ्त में आ जाना इत्यादि।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु हमेश उलटी चाल चलते हुए एक राशि से दूसरे राशि में जाता है। और इसी चाल से राहु का शुभ और अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। राहु किसी एक राशि में डेढ़ वर्ष तक रहता है। राहु की चाल का प्रभाव व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य दोनों पर पड़ता है। इसलिए यदि आपकी कुंडली में राहु शुभ नहीं है यानी की राहु की दशा और दिशा खराब है तो आपको राहु शांति का उपाय करना चाहिए और उपाय हम आगे बता रहे हैं।
राहु शांति कवच
यदि जातक की कुंडली में राहु शुभ नहीं है, राहु की दशा या महादशा का बुरा प्रभाव जातक पर पड़ रहा है तो जातक को राहु शांति के लिए राहु शांति कवच धारण करना चाहिए। हम राहु शांति कवच जातक के नाम, जन्मतिथि और गोत्र पर सिद्ध करके प्रदान करते हैं। राहु शांति कवच धारण करने से निम्नलिखत लाभ प्रदान होते हैं।
राहु शांति कवच से लाभ
- यह कवच मन को शांति प्रदान करता है।
- जीवन से सभी बुराइयों को दूर करता है।
- बुरी आदतों से छुटकारा दिलाता है।
- भय, बाधा और बुरे स्वप्न से रक्षा करता है।
- स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं में लाभ प्रदान करता है।
- रिलेशनशिप की समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है।
राहु शांति कवच के बारे में सारी जानकारी इस वीडियो में भी देख सकते हैं
राहु शांति कवच को कैसे प्राप्त करें ?
यदि आपको राहु शांति कवच प्राप्त करना है तो हमें अपना नाम, जन्मतिथि और गोत्र भेजें। इसके बाद इस कवच की कीमत का पेमेंट करें और फिर हम इस कवच को राहु के सिद्ध मंत्रो द्वारा सिद्धि पूजन करेंगे और फिर यह कवच आपके द्वारा दिए गए पते पर कूरियर के द्वारा भेज देंगे।
राहु शांति के और भी कई उपाय हैं लेकिन राहु शांति कवच को अपने नाम पर सिद्ध करवाकर धारण करना सबसे लाभकारी उपाय है। तो यदि आपको यह कवच प्राप्त करना है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें या फॉर्म से अपनी डिटेल्स भेजें।