श्री कामाख्या देवी सिद्ध यन्त्र पूजन विधि और लाभ
श्री कामाख्या देवी सिद्ध यन्त्र पूजन विधि और लाभ (Kamakhya Devi Siddh Yantra Uses, Benefits and Pujan Vidhi)
माँ कामाख्या देवी सिद्ध यन्त्र के पूजन से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। आप हमसे यह यन्त्र अपने नाम और जन्मतिथि के अनुसार सिद्ध करवा कर प्राप्त कर सकते हैं। इस यन्त्र की पूजन विधि भी हम आपको प्रदान करेंगे।
माँ कामाख्या देवी की महिमा
माँ कामाख्या देवी एक शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्द हैं। कामाख्या देवी कुल 51 शक्तिपीठो में से सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठ मानी जाती हैं। और इनके नाम से कामाख्या मंदिर प्रसिद्द है जो की असम के कामरूप नामक जिले में स्थित है। हर वर्ष कामाख्या मंदिर में लाखों करोड़ो भक्त आते हैं और माँ कामाख्या के दर्शन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
माँ कामख्या सिद्ध यन्त्र (कामाख्या यंत्र क्या है?)
माँ कामख्या देवी का यह यन्त्र माँ कामाख्या के बीज मंत्र से पूजन के द्वारा सिद्ध करके दिया जाता है। इस यन्त्र को आप अपने घर के मंदिर में ऑफिस में या अपने कार्यस्थल में स्थापित कर सकते हैं जिससे आपको श्री कामाख्या का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस यन्त्र में कामाख्या यन्त्र बना हुआ है, माँ कामाख्या की फोटो भी बानी हुई है और नीचे कामाख्या देवी का मूल मंत्र भी लिखा हुआ है।
श्री कामाख्या सिद्ध यन्त्र से लाभ (Benefits of Kamakhya Devi Yantra)
इस यन्त्र को स्थापित करने से आपको निम्न लाभ प्राप्त होते हैं
- धन और व्यापार में वृद्धि
- शादी और रिलेशनशिप की समस्या का समाधान
- शिक्षा और कैरियर में उन्नति
- नकारात्मक ऊर्जा का नाश और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
- किसी भी प्रकार की ऊपरी बाधा से सुरक्षा
- इत्यादि
इस यन्त्र के अनेक लाभ हैं, यदि आप इस यन्त्र की विधिवत पूजन सिद्धि करवाकर अपने घर के मंदिर में स्थापित करते हैं तो यह यन्त्र न केवल आपके अपितु आपके परिवार के सभी सदस्यों को लाभ प्रदान करता है।
कामाख्या सिद्ध मंत्र (Kamakhya Devi Mantra)
कामाख्या देवी के मुख्य मंत्र निम्नलिखित है –
कामाख्या देवी बीज मंत्र- (कामाख्या देवी का बीज मंत्र क्या है?)
क्लीं क्लीं कामाख्या क्लीं क्लीं नमः॥
माँ कामाख्या देवी प्रणाम मंत्र-
कामाख्ये कामसम्पन्ने कामेश्वरि हरप्रिये ।
कामनां देहि मे नित्यं कामेश्वरि नमोऽस्तु ते ॥
माँ कामाख्या सिद्ध यन्त्र की कीमत
इस कामख्या यन्त्र की कीमत है 1700 रूपए और यह आपके नाम और जन्मतिथि के अनुसार सिद्धि पूजन करके दिया जायेगा।
कामाख्या देवी यन्त्र को कैसे प्राप्त करें ?
इस यन्त्र को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए बटन से ऑनलाइन पेमेंट करें और दिए गए फॉर्म से अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पूरा पता भेजें। किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमें व्हाट्सप्प करें +917982361806 पर।
कामाख्या में किसका पूजन होता है?
माँ कामाख्या देवी मंदिर में एक योनि रूप की शिला का पूजन किया जाता है जो की मंदिर के गर्भ गृह में स्थित है। यह शिला माता सती की है जो की इस स्थान पर गिरी थी। और हर वर्ष इस मंदिर में अम्बुबाची पर्व मनाया जाता है।
कामाख्या मंदिर तांत्रिक के लिए क्यों प्रसिद्ध है?
ऐसा माना जाता है की तांत्रिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए यहाँ पर आते हैं और माँ कामाख्या की साधना करते हैं। इसलिए यह मंदिर तांत्रिक के लिए बहुत प्रसिद्द है।
Share your details from this form